लगा ठोकर हर उस पत्थर को .. जो सामने आये तेरे.. हर रस्ते को अपनी लगन से सजा .. न डर गिरने से .. जब मैं हूँ साथ तेरे...!!! पथ को पैरो से नाप चल तू.. अपनी उम्मीद की बाहों को बड़ा ले.... फूल समझ काँटों पे चल तू.. न डर मुरझाने से ..जब मैं हूँ साथ तेरे...!!! उठा निगाहे, आसमां पे टिका.. न दबा चाह को धरती के बोझ से.. बस उड़ने दे सपनो को मन की उड़ान से .. न डर टूटने से.. जब मैं हूँ साथ तेरे...!!! बड़ा हाथ अपने धूप को पकड़ ले .. मुट्ठी में सूरज को बंद कर ले.. अँधेरे को डरा अपने इशारो पे.. न डर जलने से.. जब मैं हूँ साथ तेरे...!!! हस के कर सामना हर मुश्किल से... दूर कर उदासी को अपने चेहरे से... थाम लूगी तेरा हाथ, मैं हर मोड़ पे . न डर रोने से ....जब मैं हूँ साथ तेरे...!!! तेरी इच्छा शक्ति..!!!
इच्छाशक्ति ...!!!